——–पुरानी पेंशन बहाली, रोका गया महंगाई भत्ता देने और वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा में छूट समेत रखी गईं अहम मांगे बक्सर खबर। अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर फेडरेशन के आह्वान पर मंगलवार को पेंशनधारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्टेशन रोड स्थित नगर भवन के पास धरना प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम जिला इकाई पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान सात सूत्री मांग पत्र प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पेंशनर एसोसिएशन के संयोजक अरुण कुमार ओझा ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन योजना को तत्काल बहाल करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने पांच वर्षों पर वेतन आयोग का गठन, कोरोना काल में रोके गए महंगाई भत्ते की बहाली और वरिष्ठ नागरिकों को रेल व विमान यात्रा में पूर्व की तरह छूट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब तक 15 वर्षों की सेवा को अनिवार्य कर पेंशन में कटौती की जा रही है, जबकि इसे घटाकर 11 वर्ष किया जाना चाहिए। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी कुछ अहम मांगें उठाई गईं।
जिला स्तरीय मांगों में ये बातें रहीं प्रमुख: सभी विभागों के सेवानिवृत्त कर्मियों को पूर्व की भांति जिला स्तर पर विदाई समारोह दिया जाए। सिविल सर्जन को निर्देशित किया जाए कि सदर अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय, एसीएमओ कार्यालय और कुष्ठ कार्यालय के कर्मचारियों का जून माह का वेतन शीघ्र दिया जाए। सभा को अमरनाथ सिंह, परमहंस सिंह, अवध बिहारी सिंह, वृक्ष नारायण सिंह, हरदेव सिंह, प्रेम तिवारी, नित्यानंद ओझा, उमाशंकर लाल, राम कुमार सिंह, कन्हैया सिंह समेत कई पेंशनभोगियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में अरुण कुमार ओझा, परमहंस सिंह और कन्हैया सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।