बच्चों की पढ़ाई और विकास पर खुलकर हुई बातचीत बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय पैरेंट्स-टीचर्स मीट का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का मकसद छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद को मजबूत करना था। मीटिंग के दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों की पढ़ाई, प्रगति और जरूरतों को लेकर शिक्षकों से सीधे बातचीत करने का मौका मिला। शिक्षकों ने छात्रों की क्षमताओं, कमजोरियों और सुधार के उपायों पर उपयोगी सुझाव दिए।
इस मौके पर अभिभावकों ने भी खुलकर अपनी बातें रखीं—चाहे वो सुझाव हों या उम्मीदें। चर्चा में खासतौर पर बच्चों में सीखने की आदतें बढ़ाने, समय का सही इस्तेमाल सिखाने और चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर जोर दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ राम नरेश राय ने कहा कि बच्चों की सफलता सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है। इसमें पैरेंट्स और टीचर्स की साझी जिम्मेदारी होती है। हमारा मकसद है कि हम बच्चों को अच्छा छात्र ही नहीं, अच्छा नागरिक भी बनाएं। वहीं, डीन एकेडमिक डॉ अंजनी कुमार तिवारी ने अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की भूमिका हमेशा अहम रहती है।