पटना और मुगलसराय की भिड़ंत से होगा फैज मेमोरियल क्रिकेट का आगाज

0
251

अंतरराष्ट्रीय मानकों पर सज रहा मैदान, विशेषज्ञों की देखरेख में बन रही स्पोर्टिंग पिच                               बक्सर खबर। ऐतिहासिक किला मैदान के आंगन में एक बार फिर लेदर बॉल की गूंज और दर्शकों का शोर सुनाई देने वाला है। स्वर्गीय फैज अहमद की स्मृति में आयोजित होने वाले ‘फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट’ का 20वां संस्करण आगामी 11 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला पटना और मुगलसराय की दमदार टीमों के बीच खेला जाएगा, जो पहले ही दिन दर्शकों को रोमांच की चरम सीमा पर ले जाने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट के स्तर को अंतरराष्ट्रीय लुक देने के लिए किला मैदान में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। जिले के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर और क्रिकेट विशेषज्ञ फरह अंसारी की प्रत्यक्ष देखरेख में पिछले दो दिनों से मैदान का समतलीकरण और नई पिच का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार विकेट को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है, जिससे तेज गेंदबाजों और आक्रामक बल्लेबाजों दोनों को समान रूप से मदद मिलेगी, जिससे मुकाबले और भी रोमांचक होंगे।

टूर्नामेंट की भव्यता को देखते हुए मैदान में विशेष दर्शक दीर्घा, आयोजन समिति का मुख्य मंच और आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए अलग से विशेष स्टैंड और ठहराव की व्यवस्था की गई है। 10 जनवरी तक सभी तकनीकी और सजावटी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। इस वर्ष टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए: पटना, मुगलसराय, दानापुर रेलवे और मोतिहारी। ग्रुप बी: मुजफ्फरपुर, सतना (मध्य प्रदेश), फैज एकादश बक्सर और गया। विशेष बात यह है कि इस बार वाराणसी की जगह मध्य प्रदेश के सतना की टीम शामिल हुई है, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊंचा होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट का आगाज 11 जनवरी को पटना बनाम मुगलसराय के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से होगा।

11 जनवरी: उद्घाटन मुकाबला-पटना बनाम मुगलसराय 12 जनवरी: दानापुर रेलवे बनाम मोतिहारी 13 व 16 जनवरी: सेमीफाइनल मुकाबले 14 जनवरी: मुजफ्फरपुर बनाम सतना (मध्य प्रदेश) 15 जनवरी: फैज एकादश बक्सर बनाम गया 17 जनवरी: ग्रैंड फिनाले। आयोजन समिति के अनुसार, इस बार बिहार और अन्य राज्यों के रणजी स्तर के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। मैदान पर पेशेवर खिलाड़ियों की मौजूदगी से चौकों-छक्कों की बरसात होना तय है। समिति का दावा है कि यह 20वां संस्करण अब तक का सबसे भव्य और यादगार आयोजन होगा। क्रिकेट प्रेमियों में इस 20वें संस्करण को लेकर भारी उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी किला मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here