मांगा स्पष्टीकरण, दिसम्बर तक काम पूरा करने का निर्देश बक्सर खबर। गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नारायणपुर में बन रहे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। मौके पर कई खामियां देखने को मिलीं, जिससे डीएम खासे नाराज दिखे। निरीक्षण के समय कार्यपालक अभियंता मौके पर मौजूद नहीं थे। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनसे स्थिति स्पष्ट करने और जवाब देने का निर्देश दिया है। निरीक्षण में यह पाया गया कि निर्माण कार्य की प्रगति बेहद धीमी है और श्रमिकों की संख्या भी लगभग नहीं के बराबर थी। जब सहायक अभियंता से कारण पूछा गया, तो पता चला कि कार्य समय पर पूरा करने की कोई ठोस योजना ही नहीं बनाई गई है। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।
डीएम ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गति लाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भवन का निर्माण कार्य दिसम्बर तक हर हाल में पूरा हो। साथ ही बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए जरूरी सामग्री का भंडारण पहले से करने को कहा गया, ताकि कार्य प्रभावित न हो। निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने और उसकी रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी अधिकारियों को दिया गया। पंचायत भवन के पास मौजूद सरकारी जमीन का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी इटाढ़ी को अन्य सरकारी संस्थानों की योजनाएं शुरू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी इटाढ़ी, अंचलाधिकारी इटाढ़ी और सहायक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन उपस्थित थे।