जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई, खान निरीक्षक ने वाहन जब्त कर थाने को सौंपा बक्सर खबर। जिले में अवैध खनन और ओवरलोड गाड़ियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। शुक्रवार को कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरान सराय के पास एक ओवरलोडेड बालू लदे वाहन को जप्त कर लिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में खान निरीक्षक आकाश कुमार ने वाहन को कब्जे में लेकर कोरानसराय थाना को सुपुर्द कर दिया।
खनिज विकास पदाधिकारी के मुताबिक, इस वाहन पर भारी भरकम जुर्माना ठोका गया है। करीब 8 लाख 77 हजार रुपए का आर्थिक दंड वाहन मालिक पर लगाया गया है। अधिकारी ने साफ किया कि यह जुर्माना अवैध खनन और नियमों की अनदेखी को लेकर लगाया गया है। विभाग की मानें तो अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई होती रहेगी। वाहन मालिकों को चेतावनी दी गई है कि वे विभागीय नियमों का पालन करते हुए ही लघु खनिजों का परिवहन करें, वरना कानूनी कार्रवाई से नहीं बचा जा सकेगा।