धर्म की हुई विजय, अधर्म की हार, भारत माता की जयकारा से गूंजा शहर बक्सर खबर। भारत की सेना द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न जिला मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट की जिला इकाई की ओर से बाइपास रोड स्थित सैनिक कार्यालय, मां मुंडेश्वरी अस्पताल में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दर्जनों आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। साथ ही भारत में भेजे गए ड्रोन हमलों को नाकाम करते हुए दुश्मन के सात एयरबेस को भी मिसाइल अटैक से ध्वस्त कर दिया गया। बैठक में डायरेक्टर डॉ. मेजर पीके पांडेय ने पाकिस्तान को अनुशासनहीन देश बताते हुए कहा कि वहां प्रधानमंत्री और सेना में तालमेल नहीं है। अमेरिका की मध्यस्थता से सीजफायर की घोषणा के बावजूद पाकिस्तान ने धोखा दिया, जिसे भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।
जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। पाकिस्तान जिस चीन के बल पर उछल रहा था, उसी के ड्रोन और मिसाइलों ने उसे धोखा दे दिया। सभा में ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए सैनिकों और नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और विजय की भावना में डूबे पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रगान गाया। सभा के बाद शहर में भव्य विजय जुलूस निकाला गया, जो बाइपास रोड से शुरू होकर ज्योति प्रकाश चौक, स्टेशन रोड, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए पुनः मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान “भारत माता की जय”, “भारतीय सेना जिंदाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “IESM बक्सर जिंदाबाद” जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जे.पी. सिंह, संजय पाठक, श्रीनिवास सिंह, हरेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, कन्हैया पंडित, द्वारिका पांडेय, रामनाथ सिंह, भरत मिश्रा, फूलबदन सिंह, गणेश सिंह, धनंजय दुबे, ललन चौबे, राम इकबाल सिंह समेत जिलेभर के 200 से अधिक पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं शामिल रहे।