-26 को स्वामी जी का होगा आगमन, 29 को जलभरी का आयोजन
बक्सर खबर। नव वर्ष पर पूज्य जीयर स्वामी जी का दर्शन रोहतास के अगडेर में होगा। यह गांव बक्सर जिले की सीमा से लगा हुआ है। इस गांव में पूज्य जीयर स्वामी जी का प्रवास 26 से लेकर 5 जनवरी तक का है। इस समय अंतराल के दौरान वहां कथा प्रवचन के साथ ही श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ भी होगा। जिसकी जलभरी की तिथि 29 दिसंबर है। प्रात: दस बजे से श्रद्धालु व यजमान इसमें शामिल होंगे। यज्ञ का समापन तीन जनवरी को होगा। स्वामी जी इस गांव में पांच जनवरी तक प्रवास करेंगे। इस वजह से यहां भव्य तैयारी चल रही है।
अगड़ेर खुर्द गांव सूर्यपूरा थाना की सीमा में आता है। यहां पहुंचने के लिए आरा के लोग सीधे मोहनिया हाइवे के माध्यम से पहुंच सकते हैं। इसी तरह कैमूर और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु मोहनिया – आरा हाइवे का प्रयोग कर सकते हैं। बक्सर और बलियां के लोग धनसोई-दिनारा पथ, बक्सर-कोचस पथ अथवा डुमरांव बिक्रमगंज पथ से होकर आरा-मोहनिया पथ पर बसे गांव तक पहुंच सकते हैं। अक्सर ऐसा देखा गया है। एक जनवरी को नए वर्ष के रूप में मनाने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्वामी जी के दर्शन को पहुंचते हैं। इसी लिए खबर में इस मार्ग का उल्लेख किया गया है।






























































































