मातृत्व दिवस पर नन्हें बच्चों के साथ मां को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

0
55

– किडजी प्री-स्कूल बक्सर द्वारा आयोजित समारोह में बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम
बक्सर खबर। 11 मई को मदर्स डे के अवसर पर शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। लेकिन, सबसे अलग रहा किड्जी प्री स्कूल का समारोह। बाइपास रोड स्थित स्कूल परिसर में छोटे-छोटे बच्चे आकर्षक पोशाक में इतने प्यारे लग रहे थे। मानो आसमान से परियां धरती पर उतर आई हों। विद्यालय प्रबंधन द्वारा तैयार कार्यक्रमों इन बच्चों ने हिस्सा लिया। उनकी यह प्रस्तुति देखते बन रही थी।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी माताओं के लिए एक ऐसा दिल छू लेने वाला कार्यक्रम प्रस्तुत किया कि उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने “आई लव मॉम” के बोर्ड हाथ में लेकर जब मंच पर कदम रखा, तो पूरा माहौल भावनाओं से भर गया। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए खुद द्वारा बनाई गई पेंटिंग और शुभकामना कार्ड भेंट किए। बच्चों और उनकी माताओं के बीच चुटीले सवाल-जवाब भी हुए, जिससे माहौल में हल्कापन और हंसी-खुशी का संचार हुआ।

मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल बच्चे और और उनकी माताएं

खास बात यह रही कि बच्चों के अनुरोध पर माताओं ने भी उनके लिए प्यारे-प्यारे गीत गाए तथा माँ-बच्चों ने युगल नृत्य भी किए। शिक्षकों ने बच्चों को मदर्स डे के महत्व के बारे में बताया और उन्हें माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखने की सीख दी। इस सुंदर आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के निदेशक राजकमल, प्रधानाध्यापिका आरती कुमारी तथा राम प्रसाद सिंह, रोहित, सुषमा, प्रियंका, पूजा, रीमा, रिंकू, रिद्धि, सिमरन, मीरा सहित सभी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here