आईआईएम जम्मू के खिलाड़ी को दी पटखनी, 4-1 से दर्ज की ऐतिहासिक जीत बक्सर खबर। जिले के उभरते और मशहूर बॉक्सर ओम राय ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर जिले का नाम रोशन किया है। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय बॉक्सिंग नेशनल इवेंट के फाइनल मुकाबले में ओम राय ने आईआईएम जम्मू के खिलाड़ी को 4-1 के निर्णायक अंतर से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 11 और 12 जनवरी को आयोजित हुई, जिसमें उत्तर भारत के आईआईटी और आईआईएम मैनेजमेंट संस्थानों की टीमें शामिल रहीं। कड़े मुकाबलों और कई उतार-चढ़ाव भरे मैचों के बाद ओम राय ने फाइनल तक का सफर तय किया और पांच बाउट के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायकों को प्रभावित किया।
कृतपुरा निवासी ओम राय, जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह समाजसेवी राघवेंद्र राय के पुत्र हैं और वर्तमान में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आईआईएम मैनेजमेंट कोर्स कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ खेल में संतुलन बनाते हुए ओम राय की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। ओम राय की इस ऐतिहासिक जीत के बाद घर, परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अधिवक्ता पवन राय, शिक्षक लाल नारायण राय, समाजसेवी राजेश यादव, रवीश कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, कल्लू राय, मदन राय, सोनू राय सहित कई गणमान्य लोगों ने ओम राय को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ओम राय के पिता राघवेंद्र राय ने कहा कि ओम ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। हमें गर्व है कि उसने बक्सर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। हम चाहते हैं कि वह आगे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश और जिले का प्रतिनिधित्व करे।





























































































