बक्सर खबर : बिजली विभाग से जुड़े जूनियर इंजीनियर अब लोगों को धमकी देने लगे हैं। इस घटना के शिकार ग्रामीण युवक नीरज राय ने बक्सर खबर को इसकी सूचना दी। उनके अनुसार सदर प्रखंड के गोविंदपुर गांव की तरफ से बिजली विभाग के पोल गुजर रहे हैं। मैंने इसकी शिकायत लोक सूचना पदाधिकारी से की। आवेदन अभी भी लंबित चल रहा है। इस बीच बिजली विभाग ने मेरे खेतों में कई खंभे भी लगा दिए।
इसी बीच विभाग के एक अभियंता ने फोन कर हमें धमकी दी। आपके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। घटना से हतप्रभ नीरज राय ने कहा जिस विभाग के अधिकारियों ने मेरी समस्या सूनी तक नहीं। उस महकमें का एक कर्मचारी किसी ग्रामीण को धमकी देता है। यह चौकाने वाली बात है।



































































































