-आज से हर प्रॉडक्ट पर लागू हुई नई स्कीम
बक्सर खबर। मशहूर कपड़ा बनाने वाली कंपनी मोंटी कार्लो का इंड सेशन सेल शुरू हो गया है। गुरुवार से इसकी शुरूआत की गई है। शहर के पीपी रोड स्थित शोरूम के संचालक सतीश गुप्ता ने पूछने पर बताया कि ठंड के लिए हमारे यहां विशेष आकर्षक कपड़े उपलब्ध हैं। युवाओं से लेकर महिलाओं और बच्चों के लिए हर तरह के स्वेटर, टोपी, जैकेट और बहुत कुछ हमारे शोरूम में उपलब्ध है।
कितनी छूट दी जा रही है। यह पूछने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राहक को शोरूम तक आना होगा। कंपनी द्वारा न्यू इयर ऑफर लागू किया गया है। वैसे अनुमानत: फिहलहाल बीस प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। हालांकि पूरी जानकारी के लिए शोरूम तक पहुंचने की जहमत उठानी होगी। (विज्ञापन हित की खबर)




































































































