जन सुराज का कारवां पहुंचा जरिगावां, बिहार बदलाव यात्रा को मिला ग्रामीणों का भरपूर समर्थन बक्सर खबर। जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा सोमवार को जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत जरिगावां गांव पहुंची, जहां भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन के माध्यम से जन सुराज पार्टी ने अपनी पांच प्रमुख संकल्पों को गांववासियों तक पहुंचाया और राज्य की जमीनी समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का नेतृत्व शाहाबाद प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “बिहार की जनता ने हर किसी को मौका दिया, लेकिन हर बार वोट जाति और धर्म के नाम पर मांगा गया। इस बार हम बिहार के भविष्य के नाम पर वोट मांगने आए हैं। अगर एक बार बिहार के नाम पर वोट मिला, तो हम साबित करेंगे कि बदलाव मुमकिन है।”
जन संवाद में पार्टी के प्रमुख मुद्दों – शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि इन पांच संकल्पों को लेकर जन सुराज पार्टी गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। जिला पर्यवेक्षक नवीन कुमार, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी बजरंगी मिश्रा, जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक और ब्रह्मपुर प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के समर्पण और संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आंदोलन राजनीति से ज्यादा एक सामाजिक बदलाव का अभियान है।

कार्यक्रम का संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता अजय मिश्रा ने किया। संवाद में कई जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रमुख और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से मुखिया प्रतिनिधि विनोद चौबे, ब्रजेश पाठक, करुणानिधि दूबे, श्रीमन राय, आनंद मिश्रा, निशा देवी, युवा प्रमंडल अध्यक्ष अजीत सम्राट, शिव नंदन ठाकुर, बलिराम चौबे, पिंटू प्रधान, सुमन देवी, तूफानी चौबे, बबलू दुबे, सत्येंद्र यादव, रामजी दुबे, मोतीलाल रजक, शिवचंद गोंड, रामकिशोर चौबे, निरंजन चौहान, सरपंच बंटी सिंह, बिपिन बिहारी चौबे, जय राम पांडेय, प्रकाश पाठक, हरेंद्र मिश्रा, रामचंद्र गौड, डब्बू राय, सुभाष पासवान, मंजू देवी, आशा देवी सहित कई स्थानीय लोगों ने भाग लिया। गांववासियों ने जन सुराज पार्टी के विचारों से सहमति जताई और बदलाव की इस मुहिम में साथ चलने का संकल्प लिया। ग्रामीणों का उत्साह यह संकेत दे रहा था कि जनता अब नई सोच और बेहतर विकल्प की तलाश में है।