दस से नामांकन शुरू, प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

0
38

पारदर्शिता और समयबद्धता ही सफलता की कुंजी: जिलाधिकारी                                                          बक्सर खबर। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत बुधवार को समाहरणालय सभागार में नामांकन प्रक्रिया संबंधी विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी चार निर्वाचक निबंधन अधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी तथा नामांकन प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नामांकन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी की सुदृढ़ व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए ताकि संपूर्ण प्रक्रिया का रिकार्ड सुरक्षित रहे।

प्रशिक्षण में अधिकारियों को नामांकन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी गई। अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। 11 और 12 अक्टूबर को सरकारी अवकाश रहने के कारण उन दिनों नामांकन कार्य नहीं होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक तय की गई है, जबकि जांच 18 अक्टूबर को और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है। मतदान 6 नवम्बर तथा मतगणना 14 नवम्बर को होगी। प्रत्याशी अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी के लिए एक प्रस्तावक और स्वतंत्र प्रत्याशी के लिए दस प्रस्तावक आवश्यक हैं। उम्मीदवार “सुविधा पोर्टल” के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते हैं, जिसे प्रमाणित कर हस्ताक्षर सहित जमा करना होगा। अंत में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से अपील की कि वे अवकाश वाले दिनों की सूचना को ध्यान में रखते हुए अपने नामांकन समय पर दाखिल करें और निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here