राजपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ से प्रविष्टि कार्य में तेजी लाने के निर्देश, समयबद्ध कार्य पूर्ण करने पर जोर बक्सर खबर। मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सतर्क हो गया है। रविवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विद्या नंद सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत इटाढ़ी प्रखंड कार्यालय में बीएलओ कैम्प का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र की प्रविष्टियों का जायजा लिया और काम की गुणवत्ता तथा रफ्तार की जांच की। इस दौरान राजपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शशि भूषण, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि ज्यादा से ज्यादा बीएलओ से गणना प्रपत्र प्राप्त कर समय से मोबाइल ऐप पर प्रविष्टि कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरी सतर्कता और तत्परता से तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी न रह जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान में लापरवाही या ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन की नजर हर गतिविधि पर बनी हुई है।