नीतीश-लालू ने 35 साल में युवाओं को बेरोजगार और बच्चों को शिक्षा से किया वंचित: तथागत

0
46

बिहार में बदलाव की लहर, बक्सर में जन सुराज का जनसंपर्क अभियान तेज                                          बक्सर खबर। बक्सर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कुसुरूपा, जासो, नदाव, बभनी, भभुवर, पंडितपुर, बोक्सा, जगदीशपुर, कुल्हड़िया और बसौली सहित दर्जनों गांवों की गलियों में पैदल घूम-घूमकर लोगों से मुलाकात की और पार्टी का संदेश दिया। जन सुराज की प्रमुख घोषणाओं और बिहार में बदलाव की मुहिम को लेकर उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस बार जात-पात और धर्म-मजहब से ऊपर उठकर मतदान करें, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो और बिहार में “सुंदर राज” स्थापित हो सके।

उन्होंने कहा कि 35 वर्षों तक नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के शासन में बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं मिला, न ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा। अब जनता पूरी तरह बदलाव के मूड में है। तथागत हर्षवर्धन ने आगे कहा कि जन सुराज पार्टी की सरकार बनते ही राज्य में शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 14 नवम्बर को पूर्ण बहुमत से जन सुराज पार्टी की सरकार बनेगी, क्योंकि इस बार बक्सर से लेकर पूरे शाहाबाद और बिहार भर में जन सुराज के पक्ष में अंडर करंट चल रहा है। अबकी बार बिहार की जनता एनडीए और महागठबंधन के खिलाफ मन बना चुकी है। लोग चाहते हैं कि इस प्रदेश में विकास और अवसर की राजनीति हो, वादों और जाति की नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here