–सिमरी में हर घर एक पेड़, शुद्ध धरती-शुद्ध जीवन का संदेश बक्सर खबर। निरंकारी मिशन की प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से रविवार को सिमरी स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में वननेस वन कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महात्माओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सेवादल के संचालक पप्पू कांत निराला ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध ऑक्सीजन जरूरी है और यह हमें केवल पेड़-पौधों से ही मिल सकती है। हर घर में एक वृक्ष लगाकर न सिर्फ धरती की शोभा बढ़ाई जा सकती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वस्थ वातावरण दिया जा सकता है।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान “शुद्ध धरती, शुद्ध जीवन, शुद्ध वृक्ष, शुद्ध पर्यावरण” जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिमरी सत्संग के मुखी महात्मा जयप्रकाश जी, संतोष वर्मा, भाई मनीष, फादर जी, सत्यानंद, सुरेंद्र, संतोष, बहनें पार्वती जी, खुशबू , कंचन , विद्यावती, रीना समेत दर्जनों महात्माओं ने सक्रिय भागीदारी की।