इलाज के दौरान गई जान, ससुराल पर दहेज हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी बक्सर खबर। मंगलवार की शाम पुराना भोजपुर इलाके में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह मामला संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल के सामने स्थित एक निजी क्लिनिक सुषमा अस्पताल का है। मृतका की पहचान नैनीजोर के लालू डेरा निवासी रामचंद्र यादव की 25 वर्षीय बेटी नैना कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, नैना की शादी वर्ष 2022 में चक्की थाना क्षेत्र के हेमदापुर गांव निवासी सनोज यादव से हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर नैना को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। अचानक नैना को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नैना के मायके वालों को जब खबर दी गई तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि नैना की सांसें चल रही थीं, लेकिन इलाज के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर, ससुराल वालों का कहना है कि घर में हुए मामूली विवाद के बाद नैना ने खुद जहर खा लिया। उन्होंने उसे तुरंत इलाज के लिए क्लिनिक में भर्ती कराया, लेकिन वह बच नहीं सकी। मामले की सूचना मिलते ही नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चक्की थाना को सूचना दी गई। इसके बाद चक्की थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।