-मीडिया से बातचीत में कहा, पुलिसिंग को किया जाएगा चुस्त
बक्सर खबर । जिले के नए पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने सोमवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह की मौजूदगी में जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मनीष कुमार इससे पहले गया में बतौर ए एसपी तैनात थे। सूत्रों के अनुसार वह वर्ष के प्रथम दिन ही यहां पहुंच गए थे। सोमवार को उनके अभिनंदन के तौर पर जिला पुलिस द्वारा मोबाइल वितरण समारोह आयोजित हुआ।
बतौर एसपी बक्सर उनका पहला जिला है। जहां उन्होंने लगभग 80 लोगों को अपने हाथों फोन दिए। यह वैसे फोन थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया था। बातचीत के क्रम में उन्होंने मीडिया को बताया कि विभागीय आंकड़ों के अनुसार यह बक्सर पुलिस का आठवां चरण था। इससे पहले लगभग एक हजार लोगों को फोन वापस किए गए हैं। जिनका फोन कहीं गुम अथवा चोरी हो गया था।





























































































