एक माह में जिला से लेकर प्रखंड तक नया ढांचा, कार्यालय में हुई अहम बैठक बक्सर खबर। बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज पार्टी अब नए सिरे से संगठन को खड़ा करने में जुट गई है। इसी कड़ी में रविवार को शहर के गोलंबर के समीप स्थित जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के पुनर्गठन और जिले में नए संगठनात्मक ढांचे के निर्माण को लेकर विचार-विमर्श करना था। बैठक में प्रमंडल प्रभारी पूर्व आईएएस अरविन्द कुमार सिंह और पूर्व विधायक सिद्धनाथ राय की मौजूदगी में जिले के संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि पार्टी का जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर का संगठन एक माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में जिले भर से आए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव रखे और संगठन को जमीन पर मजबूत करने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम हमारे लिए आत्ममंथन का अवसर हैं। जन सुराज किसी एक चुनाव की पार्टी नहीं है। हम संगठन को नीचे तक मजबूत करेंगे और जनता के मुद्दों को लेकर लगातार मैदान में रहेंगे। आने वाले दिनों में नए चेहरों को जिम्मेदारी दी जाएगी और पार्टी को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में सुरेंद्र पासवान, अजय मिश्रा, कनक लता सिंह, फैयाज खान, रघुवर सिंह, श्रीमन राय, अजय सिंह, विजय पाठक, रेणु प्रजापति समेत जिले के दर्जनों पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





























































































