आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में लगा वितरण शिविर, रोटरी के सामाजिक सरोकार का दिखा असर बक्सर खबर। रोटरी क्लब की ओर से मंगलवार को जरूरतमंद छात्राओं के लिए कलेक्ट्रेट रोड स्थित आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में बैग और साइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह विद्यालय रोटरी क्लब द्वारा गोद लिया गया है। इस अवसर पर विद्यालय की 30 छात्राओं को स्कूल बैग और 5 छात्राओं को साइकिल दी गई। 30 बैग रोटेरियन रामाशंकर सिंह कुशवाहा की ओर से दान किए गए, जबकि 5 साइकिल रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम द्वारा उपलब्ध कराए गए।
शिविर में क्लब कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह, सचिव एसएम साहिल, मीना सिंह, सुनीता सिंह, आगामी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश केशरी, रोट्रेक्ट अध्यक्ष सोनू वर्मा, कार्यक्रम चेयरमैन रामाशंकर सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने इस मौके पर कहा, “अगर बेटियां आगे बढ़ेंगी तो न सिर्फ जिला बल्कि पूरा देश सशक्त बनेगा।” वहीं रोटेरियन मीना सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब इस वर्ष कई ऐतिहासिक कार्यों को अंजाम देगा।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने रोटरी क्लब का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से छात्राओं को पढ़ाई में प्रोत्साहन मिलेगा।