-कम्प्यूटर की परीक्षा में कदाचार व ड्यूटी से गैरहाजिर होने का आरोप
बक्सर खबर। नावानगर की प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रिया राज को सामान्य प्रशासन विभाग ने निलंबित कर दिया है। उनके विरूद्ध आरोप है कि कम्प्यूटर दक्षता परीक्षा में कदाचार व बगैर प्रशासनिक अनुमति के ड्यूटी से गैरहाजिर होना। विभाग ने निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय किशनगंज होगा। इस आशय का पत्र अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने बक्सर को भेजा है। उसके आलोक मे कल्याण पदाधिकारी बक्सर ने भी दो जुलाई का पत्र जारी कर प्रिया राज व विभाग को सूचना भेजी गई है।
पत्र में बताया गया है कि, अप्रैल माह में कम्प्यूटर की दक्षता परीक्षा के दौरान उनके पास नकल करने वाले कागजात मिले। विक्षक ने उन्हें रोका तो उन्होंने अभद्रता की। विभाग ने उसने आठ मई को जवाब मांगा। पत्र मुख्यालय से बक्सर आया। जिसका जवाब उन्होंने दिया। लेकिन, वह तथ्यात्मक नहीं माना गया। इसके उपरांत वह अवकाश पर चली गईं। बाद में 21 अप्रैल से 20 मई तक उपार्जित अवकाश का आवेदन सौंपा गया। लेकिन, अवकाश स्वीकृत नहीं हुआ। इसका प्रतिवेदन भी कल्याण पदाधिकारी बक्सर ने मुख्यालय को भेजा।
इन तथ्यों को आधार बनाते हुए विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार प्रिया राज की मूल तैनात जहानाबाद में थी। लेकिन, वहां से बक्सर में उनका प्रतिनियोजन हुआ था। यहां प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नावानगर के रूप में उनकी तैनाती हुई। इसके अलावा उनके जिम्मे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नावानगर का कार्यभार भी था। लेकिन, विभागीय निर्देशों की अवहेलना व कर्तव्य में लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित होना पड़ा है।