शहर की सफाई व्यवस्था पर भी जताई चिंता, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश बक्सर खबर। जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान डीएम ने घाटों के निर्माण और सौन्दर्यीकरण की धीमी रफ्तार पर कड़ा असंतोष जताया और परियोजना निदेशक बुडको को अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि शहर में घाटों के सौन्दर्यीकरण और निर्माण कार्य अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रहे हैं। इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि जल्द से जल्द काम की रफ्तार तेज की जाए।
समीक्षा के दौरान सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सिवरेज नेटवर्क से जुड़े कार्यों पर चर्चा हुई। डीएम ने चयनित एजेंसी को तुरंत स्थल रूपरेखा तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया। गंगा और उसकी सहायक नदियों में कचरा व अपशिष्ट पदार्थ का प्रवाह रोकने के लिए नगर परिषद बक्सर और डुमरांव के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नालों पर लगाए गए जाली व विनोज की नियमित साफ-सफाई कराई जाए। डीएम ने शहर की गंदगी की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है और सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करें।

बैठक में नगर परिषद और नगर पंचायत के अधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए नियमित छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने अधिकारियों को गोकुल जलाशय का सीमांकन कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया। बैठक में डीडीसी आकाश चौधरी, नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


































































































