गर्भवती हुई छात्रा, शिक्षक ने कराया गर्भपात, परिजनों को मिली जानकारी बक्सर खबर। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोचिंग संचालक शिक्षक ने अपनी नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर गर्भवती कर दिया और फिर उसका गर्भपात भी करा दिया। घटना का खुलासा होने के बाद छात्रा के पिता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक और गर्भपात करने वाले कथित चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, औद्योगिक थाना क्षेत्र के बरुना गांव में विनय कुमार नामक व्यक्ति एक कोचिंग सेंटर चलाता है। इसी कोचिंग में नौंवी क्लास की एक छात्रा पढ़ने आती थी। आरोप है कि शिक्षक विनय कुमार ने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उनके बीच शारीरिक संबंध बन गए।
संबंधों के चलते नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई। जब छात्रा ने इस बात की जानकारी शिक्षक को दी, तो शिक्षक उसे शहर के जासो रोड स्थित अजय कुमार मौर्य के क्लिनिक पर ले गया। आरोप है कि यहीं पर छात्रा का गर्भपात कराया गया। गर्भपात कराने के अगले दिन शिक्षक ने छात्रा को उसके घर छोड़ दिया। घर पहुंचने पर छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना महिला थाना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और बिना देरी किए आरोपी शिक्षक विनय कुमार और कथित चिकित्सक अजय कुमार मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले की आगे की जांच कर रही है।