सील कोल्ड स्टोरेज में चल रहा था स्क्रैप का खेल, अवैध बिजली पर लकड़ी का कारोबार

0
531

सदर एसडीएम की औचक छापेमारी में कई गड़बड़ियों का खुलासा, नर्सिंग इंस्टीट्यूट भी रडार पर                     बक्सर खबर। गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने औद्योगिक क्षेत्र में औचक छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। निरीक्षण के दौरान बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों और एक नर्सिंग इंस्टीट्यूट में अवैध गतिविधियों की पोल खुलती चली गई। एनएच-922 पर स्थित आशा कोल्ड स्टोरेज, जो कागजों में सील और बंद बताया गया है, उसके भीतर टीन स्क्रैप का अवैध कारोबार चलता पाया गया। मौके पर काम कर रहे कर्मियों से पूछताछ की गई, जिसके बाद मामला और संदिग्ध हो गया। इसी मार्ग पर एक अन्य औद्योगिक इकाई, जो मनोज कुमार के नाम पर दर्ज है और लंबे समय से बंद बताई जा रही थी, वहां बैद्यनाथ टिंबर के नाम से लकड़ी का व्यवसाय संचालित होता मिला।

छापेमारी में यह भी सामने आया कि यहां बिजली की अवैध चोरी कर व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थीं। इसके अलावा औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित आकाश नर्सिंग इंस्टीट्यूट की भी जांच की गई। प्रारंभिक जांच में यह संस्थान अवैध और गैरकानूनी तरीके से संचालित पाया गया। छापेमारी के दौरान मिले साक्ष्यों की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि छापेमारी से जुड़े वीडियो फुटेज और स्टिल फोटो सुरक्षित कर लिए गए हैं और नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here