बक्सर खबरः डीएम के ओएसडी तौकिर अहमद के खुदकुशी के कारण गोकुल ग्राम शिलन्यास को रद्द कर दिया गया। रविवार अहले सुबह भु-अर्जन पदाधिकारी सह ओएसडी तौकिर ने पंखे से लटकर आत्म हत्या कर ली। जिसकी सूचना फैलते ही पुरे प्रशानिक महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं आज ग्यारह बजे डुमरांव हरियाणा फार्म क्षेत्र में 7 करोड़ 18 लाख की लागत से प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का गोकुल ग्राम का शिलन्यास केन्द्रीय कृषी मंत्री राधामोहन सिंह के हाथों होना था। परन्तु इस आकस्मिक घटना की सूचना पाकर आरा तक पहुंचे नेताओं ने कार्यक्रम रद्द कर दिया।


































































































