100 से ज्यादा विधवा माताओं का पौधा देकर स्वागत, 10 साल से मिल रहा राशन-दवा बक्सर खबर। मां सिर्फ शब्द नहीं, वो भावना है जो उम्रभर हमारे जीवन में ममता की छांव बनकर रहती है। स्थानीय चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन ने मां दिवस के उपरांत एक अनोखी मिसाल पेश की। फाउंडेशन द्वारा 100 से ज्यादा विधवा माताओं का सम्मान पौधा भेंट कर किया गया। हर महीने की 11 और 12 तारीख को यहां राशन के साथ दवाई की व्यवस्था की जाती है। पिछले 10 वर्षों से यह सेवा बिना रुके चल रही है। डॉक्टर दिलशाद आलम ने मौके पर कहा, “यह सेवा तब तक चलती रहेगी जब तक सांसें चलेंगी। समाज में ऐसे प्रयासों की सख्त जरूरत है, खासकर तब जब वृद्ध माताएं वृद्धाश्रमों में बेबस जीने को मजबूर हैं।”
माताओं ने भावुक होते हुए बताया कि वे कोरोना काल से पहले से इस संस्थान से जुड़ी हैं। बिना किसी परेशानी के उन्हें समय पर राशन, दवा और सर्दियों में कंबल मिलते हैं। सुगैया देवी ने कहा, “जब कोई साथ नहीं होता, तब यह सेवा सौभाग्य बनकर मिलती है।” कार्यक्रम के दौरान माताओं ने संस्थान को ढेरों दुआएं दीं और आयोजकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस नेक काम में रुकसाना जैद, रुक्मणि दामिया, निभा, राकेश, नाजिया, अंजलि, सुमित्रा, अंजू, सलीमन, उमाशंकर, साबित रोहतासवी और विकास ठाकुर आदि मौजूद रहे।