चांदनी हत्या कांड में पति गिरफ्तार

0
1556

बक्सर खबर: चांदनी हत्याकांड में कोरानसराय पुलिस ने पति को गिफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो 20 जुलाई की रात थाना क्षेत्र के मठिला गांव में 22 दिन पूर्व ही गवना करा कर ससुराल पहुंची चांदनी यादव की हत्या टीवी व बाइक के लिए की गई थी।

मृतका के भाई नगर थाना के सारीमपुर निवासी प्रमोद यादव ने हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें सोमवार की रात पति अजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी पुष्टि डुमरांव एसडीपीओ के.के.सिंह ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here