अग्निशमन विभाग की टीम ने विद्यालयों–छात्रावासों का किया निरीक्षण बक्सर खबर। जिले में अग्नि सुरक्षा को लेकर बुधवार को कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों एवं छात्रावासों में व्यापक अग्नि अंकेक्षण और मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभियान जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव के निर्देश पर चलाया गया। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम ने छात्रों और स्कूल स्टाफ को आग लगने की स्थिति में प्राथमिक बचाव के तरीके बताए। साथ ही अग्नि शमन यंत्र के सही उपयोग की जानकारी देते हुए मौके पर मॉकड्रिल कर इसकी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी गई। आग से जुड़ी सावधानियों को लेकर पंपलेट भी बांटे गए, ताकि सभी जागरूक रहें और किसी भी आपात स्थिति में सही कदम उठा सकें।
निरीक्षण के दौरान टीम ने पहले से स्थापित अग्निशमन यंत्रों की जांच की और जिन संस्थानों में रिफिलिंग की आवश्यकता थी, उन्हें तुरंत रिफिल कराने का निर्देश दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, डॉ. भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास, अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों और कर्मचारियों में आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना था, ताकि किसी भी दुर्घटना के समय वे खुद को सुरक्षित रख सकें। अग्नि अंकेक्षण और मॉकड्रिल कार्यक्रम में अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी, प्रधान अग्निक प्रमोद कुमार यादव, अग्निक चालक गुलाब चंद्र भारती, अग्निक तनु प्रकाश और गृह रक्षक आनंद पाठक की टीम शामिल रही।































































































