बक्सर खबर। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह किला मैदान में आयोजित हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही परेड़ की सलामी ली। उनके साथ डीएम राघवेन्द्र सिंह व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा भी मौजूद रहे। मुख्य समारोह के दौरान सदर विधायक संजय तिवारी, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। इसके उपरांत समाहरणालय में डीएम, एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन में एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीओ, डीएसपी कार्यालय में सतीश कुमार आदि ने ध्वज फहराया। इसी तरफ बक्सर पब्लिक स्कूल में निदेशक निर्मल सिंह, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष व व्यवहार न्यायालय में जिला जज ने ध्वज फहराया।




































































































