मीना मंच की बालिकाओं ने जल जीवन और हरियाली एकांकी से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश बक्सर खबर। मध्य विद्यालय रामपुर में 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भव्य एवं उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में विधिवत झंडोत्तोलन के साथ हुई, जहां देशभक्ति के रंग में रंगे छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर मीना मंच की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत एकांकी नाटक जल जीवन और हरियाली कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। नाटक के माध्यम से बच्चियों ने जल संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन का प्रभावशाली संदेश दिया। अपने सशक्त अभिनय से उन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया और उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर विवश कर दिया।
कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों के बीच पुरस्कारों का वितरण किया गया। रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय, समाजसेवी व भोजपुरी जगत के कवि अजय बच्चन तथा वार्ड प्रतिनिधि जय राम सिंह ने कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अभिभावक जय कुमार सिंह, मुश्ताक अंसारी, विष्णु देव सरपंच, नवाब सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच का उद्घाटन प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार चौबे ने किया। नाटक का निर्देशन बृजबिहारी सिंह ने किया, जबकि मंच संचालन अखंड प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।





























































































