‌‌‌ गंगा में डूबे अधेड़, नहीं मिला शव

0
895

-रामरेखा घाट पर अपराह्न चार बजे के लगभग हुआ हादसा
बक्सर खबर। शहर के रामरेखा घाट पर स्नान करने गए अधेड़ व्यक्ति गंगा में डूब गए। लोगों को उनके लापता होने का भान हुआ तो तत्काल नगर थाना को सूचना दी गई। पुलिस की टीम कुछ विलंब के बाद वहां पहुंची। स्थानीय गोताखोरों ने उनके शव को तलाशने का प्रयास किया लेकिन, कुछ भी हाथ नहीं लगा। पूछने पर नगर थाने की टीम ने बताया, घंटो प्रयास के बाद भी उनका शव नहीं मिल पाया है। मौके पर मौजूद चश्मदीद इस बात की गवाही दे रहे थे।

एक अधेड़ व्यक्ति गंगा में डूब गया है। उनकी धोती पास ही एक चौकी पर पड़ी थी। देखने वालों ने बताया उनकी उम्र लगभग 50 के आस-पास रही होगी। घटना शनिवार अपराह्न चार बजे के लगभग की है। गंगा में इन तीनों पानी का बहाव तेज है। अभी भी गंगा चेतावनी बिंदु के उपहर बह रहीं हैं। इस वजह से शव की तलाश करना मुश्किल हो रहा है। यहां एक बात और उलझन पैदा करने वाली है। वे कौन थे, कहां के थे। इन सवालों का जवाब नहीं मिल रहा। दूसरे शव का न मिलना भी उतनी ही बड़ी परेशानी खड़ी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here