मारवाड़ी समाज ने गोपाल खेमका की हत्या पर जताया शोक, सरकार से सुरक्षा की मांग

0
371

बक्सर खबर। रविवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की जिला शाखा की एक अहम बैठक रविवार को स्थानीय गोयल धर्मशाला में अध्यक्ष रोहतास गोयल की अध्यक्षता में किया गया। पटना में सम्मानित उद्योगपति गोपाल खेमका की नृशंस हत्या पर गहरा शोक जताया गया। सम्मेलन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने यह सवाल उठाया कि अब व्यवसायी कितने सुरक्षित हैं और सरकार कब तक मूकदर्शक बनी रहेगी।

बैठक में बक्सर शाखा ने राज्य सरकार से मांग की कि वह यह सुनिश्चित करे कि प्रदेश के व्यवसायी भयमुक्त माहौल में अपना व्यापार कर सकें। सम्मेलन का कहना था कि मुख्यमंत्री के पिछले कार्यकाल में व्यवसायियों में एक सुरक्षा का भाव था, लेकिन अब हालात फिर बिगड़ते दिख रहे हैं। शाहाबाद क्षेत्र के उपाध्यक्ष पंकज मानसिंहका ने बैठक में कहा कि सरकार व्यवसायियों को आत्मरक्षा हेतु आर्म्स लाइसेंस दे। इससे अपराधियों में कानून का डर बना रहेगा और ऐसी घटनाओं में कमी आएगी।

इस दुखद मौके पर कई वरिष्ठ सदस्य भी बैठक में शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से दीपक अग्रवाल, सुमित मानसिंहका, अनिल मानसिंहका, सौरव बजाज, नितिन कुमार, सुभाष गोयल, ज्योति जोशी, राजेश केजरीवाल, राजू सर्राफ, अभय केजरीवाल, मनोज अग्रवाल, संजय केजरीवाल, राजेश गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here