-इटाढ़ी थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर हुई दुर्घटना
बक्सर खबर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढ़ा पंचायत अंतर्गत आने वाले सुरौधा गांव में रविवार को अपराह्न तीन बजे के उपरांत एक तबेले में आ लग गई। जिसके अंदर बंधी आधार दर्जनों मवेशी और उनके बच्चे झुलस गए। इसमें से कुछ की मौके पर मौत भी हो गई। ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार यह दुर्घटना रामाशंकर यादव उर्फ लल्लू सिंह के यहां हुई है।
ग्रामीणों की सूचना पर वहां पहुंची दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन, इन अनहोनी के कारण कई मवेशियों की जान चली गई है। जिस तबेले में इनको बांधा गया था। वह फूस का बना हुआ था। इस वजह से आग लगते ही वह धू-धू कर जलने लगा। मवेशी पगहे से बंधे थे। वे भागने में असफल रहे। इस वजह से अभी कई की हालत गंभीर बनी हुई है।





























































































