चौसा में मनाई गई समाजवादी नेता शरद यादव की तृतीय पुण्यतिथी बक्सर खबर। चौसा रेलवे स्टेशन स्थित मजदूर यूनियन कार्यालय में सोमवार को समाजवादी विचारधारा के प्रखर नेता, कुशल सांसद और सामाजिक न्याय की राजनीति को नई दिशा देने वाले स्वर्गीय शरद यादव की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शरद यादव के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को स्मरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज यादव ने कहा कि शरद यादव का संपूर्ण राजनीतिक जीवन वंचित, पिछड़े और हाशिए पर खड़े समाज के अधिकारों के लिए समर्पित रहा। मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने में शरद यादव की भूमिका ऐतिहासिक रही।
उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले शरद यादव ने जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और आगे चलकर एक निर्भीक, जुझारू तथा तर्कपूर्ण वक्ता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। सामाजिक न्याय, पिछड़े वर्गों को आरक्षण, संघीय ढांचे की मजबूती और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा उनके राजनीतिक एजेंडे के केंद्र में रहे। उनका स्पष्ट मानना था कि लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब सत्ता में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। श्रद्धांजलि सभा में प्रो. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, रामशीष कुशवाहा, मुन्ना चौधरी, विजय राम, श्रीमन पांडेय, इंजीनियर नितेश कुमार उपाध्याय, गोविंद खरवार, रामप्रवेश राजभर, दीपक कुमार, ईश्वर चंद, बबलू पाल सहित सफाई कर्मियों ने भी माल्यार्पण कर स्वर्गीय शरद यादव को नमन किया।



























































































