मैनेजर गायब, रामपुर पीएनबी ब्रांच राम भरोसे 

0
348

दो कर्मियों के सहारे चल रहा बैंक, ग्राहकों को हो रही भारी परेशानी                                                                  बक्सर खबर। जिले के रामपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच इन दिनों राम भरोसे चल रहा है। पिछले पांच महीनों से यहां कोई भी बैंक मैनेजर तैनात नहीं है। आखिरी बार धीरेन्द्र कुमार इस शाखा में मैनेजर थे, लेकिन उनके तबादले के बाद से ब्रांच खाली पड़ी है। वर्तमान में इस बैंक में स्टाफ के नाम पर सिर्फ दो ही लोग काम कर रहे हैं। एक अधिकारी और एक क्लर्क। बैंक का कामकाज इन्हीं दोनों पर टिका हुआ है। हालत यह है कि जामा-निकासी जैसे बुनियादी काम भी समय पर पूरे नहीं हो पा रहे। कई बार ग्राहकों की भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि ये दोनों कर्मचारी थककर चूर हो जाते हैं और ग्राहक अधूरे काम के साथ ही बैरंग लौटने को मजबूर हो जाते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस ब्रांच से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है। मौजूदा समय खेती का सीजन है, लेकिन किसानों का केसीसी से न तो निकासी हो पा रहा है, न रिन्यूअल और न ही लिमिट बढ़ाई जा रही है। इससे उनका कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों और बैंककर्मियों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र का सबसे पुराना बैंक है और ग्राहकों की संख्या भी सबसे ज्यादा है, लेकिन स्टाफ की कमी और मैनेजर न होने से बैंक का हाल बेहाल है। इस संबंध में पूछे जाने पर एलडीएम सतीश कुमार ने बताया कि रामपुर ब्रांच के लिए नए बैंक मैनेजर की पोस्टिंग हो चुकी है। वे ज्वाइन भी कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल छुट्टी पर हैं। उनके लौटते ही ब्रांच का कामकाज पटरी पर आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here