कार्यक्रम में चौरसिया समाज के एकजुट होने पर दिया गया जोर बक्सर खबर। नगर के पीपी रोड स्थित शिव शक्ति मैरेज हॉल में मंगलवार को चौरसिया समाज के कुलगुरु महर्षि चौऋषि जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन नगर के सामाजिक समरसता प्रमुख बद्री चौधरी ने किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की उपस्थिति देखने को मिली, जिसमें चौरसिया समाज के बंधुओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों एवं वक्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलन एवं महर्षि चौऋषि जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई।
मुख्य अतिथि रामसकल राम ने अपने संबोधन में समाज को एकजुट होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता तभी संभव है जब हम सभी एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करें। कार्यक्रम में दक्षिण बिहार प्रांत के कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हमें अपने कुल व जाति पर गर्व होना चाहिए, लेकिन यह भी स्मरण रहे कि हम भारत माता की संतान हैं और हम सभी हिंदू समाज के अंग हैं।

दक्षिण बिहार प्रांत के सह सामाजिक समरसता प्रमुख देवेंद्र जी ने कहा कि जैसे हमारा शरीर संतुलित होता है, वैसे ही वर्ण व्यवस्था भी संतुलन का प्रतीक है। कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि अपने कर्म से ही व्यक्ति महान बनता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, नागेंद्र प्रसाद एवं पिंटू चौरसिया समेत अन्य कार्यकर्ताओं की सराहनीय भूमिका रही।