खास मेहमानों की मौजूदगी से बढ़ेगी शोभा, समारोह का उद्घाटन करेंगे पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद बक्सर खबर। कलवार जागृति मंच जिला इकाई की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भगवान श्रीकृष्ण के अग्रज, शेषावतार भगवान बलभद्र की जयंती इस बार 29 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन फाइव के बैंक्वेट हॉल, आईटीआई मार्ग, नई बाजार में सुबह 9 बजे से होगा। बैठक की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं मंच अध्यक्ष प्रो. अरुण मोहन भारवि ने की। कार्यक्रम समिति के प्रवक्ता गणेश प्रसाद एवं बसंत कुमार ने बताया कि जयंती समारोह का उद्घाटन बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद करेंगे। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल और बिहार के विधान पार्षद विनोद कुमार होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में पटना मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक डॉ. विनोद प्रसाद और अखिल भारतीय जायसवाल स्वर्णकार महासभा, दिल्ली के महासचिव आदित्य वर्धन शामिल होंगे। इस वर्ष जयंती को और भव्य बनाने के लिए कई विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं- भगवान बलभद्र की पूजा और आरती, रक्तदान शिविर, जिले के मैट्रिक व इंटर के मेधावी छात्रों का सम्मान और आगंतुकों का परिचय एवं सामूहिक प्रीति भोज। बैठक में राजशेखर प्रसाद, शिव प्रसाद, वसुंधर शिव नारायण प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, सोना लाल शिव जी, श्री चंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, शिव जी, देवनारायण प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, गोविंद प्रसाद, अजय कुमार, छट्ठू प्रसाद, ओम प्रकाश, कमलेश महाजन, मीना जी समेत समाज के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।