नन्हे वैज्ञानिकों को मिलेगा मंच, दर्जनों बच्चों को मिला दस हजार का पुरस्कार

0
170

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना से विद्यार्थियों के इनोवेटिव आइडियाज को मिल रहा बढ़ावा            बक्सर खबर। जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। भारत सरकार और बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से जिले के बच्चों को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत अपने इनोवेटिव आइडियाज दिखाने का शानदार मौका मिल रहा है। जिले के कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को इस योजना से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है। बच्चों के नए-नए विचारों को पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार के ईएमआईएएस पोर्टल पर यू-डाइस कोड के आधार पर हर विद्यालय से पांच इनोवेटिव आइडिया जमा किए जा रहे हैं।

इस योजना के तहत चयनित बच्चों को उनके आइडिया के लिए 10,000 की राशि सीधे बैंक खाते में दी जा रही है। जिला में अब तक दर्जनों बच्चों को यह राशि मिल भी चुकी है। अब शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की कोशिश है कि इस बार भागीदारी की संख्या दोगुनी की जाए। शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद शारिक अशरफ ने बताया कि इस योजना के ऑनलाइन प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले साल जिले ने राज्य स्तर पर आठवां स्थान हासिल किया था, इस बार उसे और ऊपर ले जाने का लक्ष्य है। शिक्षकों की एक समर्पित टीम बच्चों को मार्गदर्शन दे रही है। डॉ. मनीष कुमार शशि ने बताया कि शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय के पास यू-डाइस कोड है, तो वे अपने पांच नवाचार विचार पोर्टल पर समय से पहले अपलोड कर सकते हैं।

इस बार पहली बार कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को भी योजना में शामिल किया गया है। इससे उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने इसके लिए शिक्षा विभाग का आभार भी जताया है। संभाग प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की पूरी कोशिश है कि जिले के छात्र अपने नए विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें। अगर विद्यालय और छात्र समय पर सक्रिय रहे, तो बक्सर एक बार फिर राज्य और देश में अपना नाम रोशन कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here