वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 168.6 लीटर शराब बरामद बक्सर खबर। शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन कानून के लंबे हाथों से बच नहीं पा रहे। जिले में यूपी-बिहार सीमा पर वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो कार में तहखाना बनाकर विदेशी शराब की तस्करी कर रहे थे। जांच के दौरान दो कारों से कुल 168.6 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब को इतनी चालाकी से कार में छुपाया गया था कि एक बारगी तो शक भी न हो। लेकिन विभाग की सतर्कता ने तस्करों की चालाकी पकड़ ली।
गिरफ्तार पहले तस्कर का नाम श्रवण कुमार है, जो भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीचक गांव का रहने वाला है। उसकी कार से 90.3 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई, जिसमें अलग-अलग ब्रांड की कई बोतलें शामिल हैं। दूसरा तस्कर विशाल कुमार पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के हाथी खाना खास मोड़ का निवासी है। उसकी कार से 78.3 लीटर शराब मिली। दोनों कारों में तहखाने जैसे विशेष स्थान बनाकर शराब छुपाई गई थी। उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि तस्करों ने कार में तहखाना बनाकर शराब छुपाई थी, लेकिन जांच के दौरान यह चालाकी पकड़ी गई। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। विभाग ने साफ कहा है कि शराबबंदी कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।