स्व० शरतचन्द उपाध्याय की 21वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

0
60

बक्सर खबर। बिहार राज्य प्राइवेट मोटर मजदूर यूनियन के संस्थापक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व० शरतचन्द उपाध्याय की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जेल पाइन रोड स्थित उनके आवास पर एक सादा समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया।

उपस्थित लोगों ने स्व० शरतचन्द उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन भेंट किए। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित समाजसेवी पिन्टू उपाध्याय, जन सुराज पार्टी के नेता बजरंगी मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी कामेश्वर पांडेय, धर्मवीर पहलवान, यूपी सिंह, मनीष मिश्रा, नितेश कुमार, शैलेष कुशवाहा, नितेश पाठक, विमलेश जी, अंकुर त्रिपाठी, रजनीश, आयुष, प्रितम, ऋचा और साधना पांडेय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी ने उनके द्वारा समाज और मजदूर वर्ग के लिए किए गए कार्यों को याद किया और उन्हें एक कर्मठ एवं समर्पित नेता बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here