-मंच के जिलाध्यक्ष ने सात लोगों की जारी की सूची
बक्सर खबर। भाजपा क्रीड़ा मंच द्वारा सरेंजा के रहने वाले कुंदन वर्मा को जिला का सह संयोजक बनाया गया है। रविवार को जारी की गई सूची में जिलाध्यक्ष दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही ने सात लोगों को जिला संयोजक बनाया है। इसमें बक्सर विधानसभा के रहने वाले युवा कार्यकर्ता कुंदन वर्मा का नाम शामिल है। इस मनोनयन पर कुंदन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र व राज्य की सरकार लगातार काम कर रही है।
इसके तहत पंचायत स्तर पर स्टेडियम भी बन रहें हैं। हमारा प्रयास होगा, ग्रामीण स्तर पर युवा खिलाड़ियों को मौका मिले। कुंदन के मनोयन पर अमर गौड़, पियूष जायसवाल, मनोज कांस्यकार, अनित राय, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रकाश रायख् पैक्स अध्यक्ष शशि भूषण राय, बबलू राजा, सौरभ तिवारी, अक्षय चतुर्वेदी आदि ने बधाई दी है।