बक्सर खबर : शहर में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। खास कर वैसे इलाकों में यह हाथ साफ कर रहे हैं। जहां लोगों का कम आना जाना है। बुधवार की रात चरित्रवन स्थित श्मशान मोड़ के समीप कई दुकानों का शटर टूट गया। चोरों ने अपने स्तर से चोरी का भरपुर प्रयास किया। लेकिन वह हर जगह हाथ नहीं मार पाए।
कुछ दुकानों के दरवाजे व ताले इतने मजबूत थे। जिनके अंदर वे दाखिल नहीं हो सके। जो दुकानों छोटी व कमजोर थी। चोरों ने उनमें हाथ साफ किया। लेकिन दुकान छोटी तो नकदी भी कम। इस लिए वे चाह कर भी लंबा हाथ नहीं मार सके। लेकिन स्थानीय दुकानदारों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

































































































