जिला कार्यालय में हुई बैठक, संगठन विस्तार और सामाजिक भागीदारी पर हुई चर्चा बक्सर खबर। कायस्थ परिवार के द्वारा रविवार को जिला कार्यालय में एक अहम संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सुमन कुमार श्रीवास्तव ने की जबकि संचालन की जिम्मेदारी सतीश श्रीवास्तव उर्फ मनमीत ने निभाई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को सशक्त करना, सामाजिक-राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाना और समाज की एकजुटता को नए आयाम देना रहा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज ने हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। अब समय आ गया है कि समाज संगठित होकर अपनी ताकत को सामूहिक रूप से प्रदर्शित करे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है।
उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 20 जुलाई को पटना के ज्ञान भवन में कायस्थ महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बिहार भर से कायस्थ समाज के लोग जुटेंगे। बक्सर से भी बड़ी संख्या में समाज के लोग भाग लेंगे और एकजुटता की मिसाल पेश करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्रावण मास की पहली सोमवारी को गोलंबर पर जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को कायस्थ परिवार द्वारा जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा भाव समाज की सक्रिय भूमिका और संवेदनशीलता का प्रतीक होगा। इस बैठक में राजेश कुमार सिन्हा, सत्यम श्रीवास्तव, वैदही श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिन्हा, रुपेश श्रीवास्तव, सुशील कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, नन्हें लाल सहित संस्था के कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।