एक करोड़ की धमकी देने के आरोप में करण गिरफ्तार

0
5040

-एक अन्य आरोपी की पुलिस को तलाश, जमीन कब्जे से जुड़ा है विवाद
बक्सर खबर। घर खाली करो अथवा एक करोड़ रुपये दो। ऐसी धमकी देने वाले करण को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है। करण सिमरी थाना के दुल्हपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल औद्योगिक थाना के अहिरौली गांव के समीप रहता है। उसकी गिरफ्तारी के संबंध में पूछने पर सदर डीएसपी गौरव पांडेय ने कहा घर कब्जा करने से जुड़ी शिकायत के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है। सूचना के अनुसार शहर के अमला टोली में रहने वाले अमित कुमार राय को करण सिंह पिता राजीव सिंह व मन्नु सिंह पिता ददन सिंह निवासी सिविल लाइन घर खाली करने के लिए धमकी दे रहे हैं।

25 को उन्हें धमकी मिली थी। 27 को पुन : करण उनके घर पर आ धमका और जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी को हटाने की बात कही। यह भी कहा कि फोन बंद किया तो हमसे बूरा कोई नहीं होगा। इन बातों का हवाला देते हुए पीड़ित ने 28 जुलाई को अपनी शिकायत नगर थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत को आधार बना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान पता चला करण का संबंध कुछ गलत लोगों से है। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। अब उससे गहन पूछताछ चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here