रामरेखा घाट से गंगाजल लेकर लौट रहा था अमन, विद्युत पोल से चिपकने से मौके पर ही दम तोड़ा बक्सर खबर। सावन के पावन सोमवार पर कांवर यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे ज्योति प्रकाश चौक के समीप 17 वर्षीय कांवरिया अमन कुमार की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। अमन नावानगर थाना क्षेत्र के सारा गांव का रहने वाला था और जलाभिषेक के लिए बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ धाम, ब्रह्मपुर जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन कुमार, पिता रामेश्वर सिंह, कांवर यात्रा पर था और रामरेखा घाट पर गंगाजल लेकर ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर की ओर जा रहा था। प्रशासन की ओर से शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के चलते सभी कांवरिए ज्योति प्रकाश चौक से पैदल रामरेखा घाट पहुंचे और वहां से जल लेकर वापस लौट रहे थे। ज्योति प्रकाश चौक से लौटते वक्त अमन ज्योति प्रकाश चौक के पास कोईरपुरवा मोहल्ले जाने वाले रास्ते में स्थित एक पुराने कुएं के पास चांपाकल पर पैर धो रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बगल में स्थित विद्युत पोल से चिपक गया। पोल में करंट प्रवाहित होने के कारण अमन की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद अन्य कांवरियों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कटवाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना जैसे ही अमन के परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। अमन की असमय मौत से गांव और मोहल्ले में शोक का माहौल है। कांवर यात्रा के दौरान हुई यह दुखद दुर्घटना सभी को झकझोर गई है।