डुमरांव आईटीआई में गुरुवार को कैंपस प्लेसमेंट, गुजरात की कंपनी देगी नौकरी बक्सर खबर। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डुमरांव में आगामी 27 नवंबर को कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन प्राइवेट लिमिटेड गुजरात की टीम चयन प्रक्रिया में शामिल होगी। कम्पनी द्वारा कुल 300 पदों के लिए आईटीआई पास अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को कंपनी में ट्रेनी पद पर नियुक्त किया जाएगा।
आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष शैक्षणिक योग्यता: आईटीआई पास (सत्र 2015 से 2025 तक) वेतनमान: 19,600 रुपये ( इन हैंड) कार्यस्थल: वलसाड़, गुजरात। यह कैंपस प्लेसमेंट पूरी तरह निःशुल्क है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डुमरांव के प्राचार्य मो० मसूद रशीद ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सुबह 10 बजे तक संस्थान परिसर में उपस्थित हों। आवेदकों को अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।






























































































