ऑटो ड्राइवर से शुरू हुई जांच, सोना गलाने की मशीन भी बरामद बक्सर खबर। नया भोजपुर थाना पुलिस ने गहनों की चोरी और खरीद-बिक्री में शामिल एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन आभूषण विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से करीब चार ग्राम सोना और सोना गलाने की मशीन बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि ये कारोबारी लंबे समय से दुकानदारी की आड़ में चोरी के गहनों का धंधा कर रहे थे। पूरा मामला आठ जून को सामने आया, जब चक्की प्रखंड के विशेश्वर डेरा के रहने वाले कमलेश कुमार यादव ने शिकायत की कि लक्ष्मण डेरा से नया भोजपुर जाते समय उनकी पत्नी के सूटकेस से करीब छह लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए। कमलेश ने एक ऑटो चालक पर शक जताया और गिरोह के होने की बात कही।
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और अंचल निरीक्षक श्रीनाथ कुमार के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुर गांव से ऑटो चालक राकेश कुमार उर्फ केवट को पकड़ा। पूछताछ में राकेश ने चोरी के जेवर बेचने की बात कबूल की। राकेश की निशानदेही पर पुलिस ने बक्सर निवासी दो भाई मुरारी वर्मा और सागर वर्मा के साथ-साथ डुमरांव के गोविंद वर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनसे सोना गलाने की मशीन भी मिली, जिससे साफ है कि चोरी के गहनों को गलाकर फिर से बाजार में बेचा जाता था।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि यह गिरोह बेहद सुनियोजित ढंग से काम कर रहा था। चोरी के जेवर को गलाकर नए गहनों के रूप में बाजार में उतारा जाता था ताकि पहचान न हो सके। एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।