नाग पंचमी पर शांति नगर में जदयू महिला इकाई ने किया पौधारोपण बक्सर खबर। नाग पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को नगर के शांति नगर में जनता दल यूनाइटेड की महिला इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महिला नेत्री रूबी तिवारी ने किया, जबकि मार्गदर्शन में पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जलवायु संकट से निपटने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जल-जीवन-हरियाली’ योजना का मकसद है—हर हाथ एक पौधा लगाए और हर गांव हरा-भरा दिखे।
प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य रविराज ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि “कम बारिश की चिंता केवल सरकार की नहीं, हम सबकी है। हर नागरिक को साल में कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। ये सिर्फ पर्यावरण नहीं, आने वाली पीढ़ी का भविष्य बचाने की लड़ाई है।” स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और इस पहल को स्वच्छ, हरा-भरा जिला बनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम बताया। कार्यक्रम में प्रवक्ता संतोष चौधरी, प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य रविराज, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, बृजेश यादव, सरोज उपाध्याय सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।