जरूरतमंदों की सुविधाओं को लेकर सख्त दिखीं डीएम साहिला, दिए जरूरी निर्देश बक्सर खबर। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के बीच जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को राहत देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी साहिला ने सोमवार की रात रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर सुविधाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
डीएम ने रैन बसेरा में उपलब्ध बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली और साफ-सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध कराए जाएं और सभी मूलभूत सुविधाएं हर हाल में सुचारु रहें। निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरा में नियमित निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति असहाय न रहे।






























































































