किला मैदान में छात्र-छात्राओं ने कला के जरिए नशे पर किया प्रहार बक्सर खबर। शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में शुक्रवार को रंगों के जरिए सामाजिक बदलाव की एक खूबसूरत झलक देखने को मिली। बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मकता से यह संदेश दिया कि नशा सिर्फ शरीर ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार उजाड़ देता है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था। प्रतिभागियों ने फर्श पर रंगों और अपनी कल्पनाओं से ऐसी रंगोलियां उकेरीं, जो सीधे दिल पर दस्तक दे रही थीं। किसी रंगोली में नशे से खोखले होते शरीर को दिखाया गया, तो किसी में नशा-मुक्त खुशहाल परिवार की तस्वीर पेश की गई।
प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन कलाकारी के लिए रौशनी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, ऋचा कुमारी दूसरे और पलक कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। फाउंडेशन की ओर से विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है जिसे केवल कानून से नहीं, बल्कि जनभागीदारी और जागरूकता से खत्म किया जा सकता है। वहां मौजूद सभी लोगों ने एक सुर में नशा-मुक्त जीवन अपनाने का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के निदेशक रामनारायण, राहुल जायसवाल, इंद्रजीत चौबे, शुभम कुमार, खुशी केशरी, विनोद कुमार, स्नेहा चौरसिया, अनिल कुमार और श्रेया कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
































































































